Where to come water on earth [धरती पर पानी कहाँ से आया]
धरती पर पानी का निर्माण कैसे हुआ अथवा यह पानी कैसे आया ?
हमारी आकाश गंगा में अनेक क्षुद्र ग्रह पाए जाते है तो आकाश गंगा में घूमते रहते है, ब्रिटिश वैघानिको के अनुसार इन क्षुद्र ग्रहो में पानी की मात्रा पायी जाती है
इन ग्रहो का आकर जितना बड़ा होता है उनमे पानी की संभावना भी उतनी होती है ,ठोस पत्थर के गोले के तौर पर ये किसी तारे पर गिर कर ख़त्म हो जाते हैं| तारों के वायुमंडल पर नज़र रखने वाले वैज्ञानिकों के मुताबिक क्षुद्र ग्रह पत्थर के बने होते हैं, लेकिन इनमें काफ़ी पानी भी मौजदू होता है|
ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता कहते हैं, कि जिस तरह के ज़्यादा पानी वाले क्षुद्र ग्रह की बात हो रही है, वैसे शुद्र गृह हमारे सौर मंडल में काफी ज़्यादा संख्या में पाए जाते हैं.और यह आकाश गंगा में विचरण करते रहते है
पानी के निर्माण पर वैज्ञानिको का कहना
काफी पहले पृथ्वी बहुत सूखा और बंजर इलाका रहा होगा और इसकी टक्कर किसी ज़्यादा पानी वाले क्षुद्र ग्रह से हुई और इसके बाद उस ग्रह के टकराने के कारण पानी पृथ्वी पे आया होगा |
अपने इस शोध को विश्वसनीय बनाने के लिए राडी को ये दर्शाना था कि ज़्यादा जल वाले क्षुद्र ग्रहों और या जब तारा अपने अंत की ओर बढ़ता है तो वह सफेद रंग के तथा छोटे तारे में बदलने लगता है.
उसका आकार छोटा हो जाता है लेकिन उसके गुरुत्वाकर्षण बल के मान में कोई कमी नहीं आती है.
वह अपने आस पास से गुजरने वाले क्षुद्र ग्रह और कॉमेट्स को अपने वायुमंडल में खींचने लगता है|
इन टक्करों से पता चलता है कि ये पत्थर किस चीज़ के बने हैं. और ऑक्सीजन और हाइड्रोजन जैसे रासायनिक तत्व भी अलग-अलग ढंग से रोशनी को ग्रहण करने की क्षमता रखते है
राडी के शोध दल ने ख़त्म हो रहे तारों पर पड़ने वाली रोशनी के पैटर्न का अध्ययन किया है,राडी और उनके सहयोगियों ने 500 प्रकाश वर्ष दूर ख़त्म हो रहे तारों पर शोध किया. उन्होंने बिखरे हुए क्षुद्र ग्रहों के रासायनिक संतुलन को आंकने की भी कोशिश की है
उन्होंने पाया कि उनमें पत्थर के अलावा पानी की मात्रा है.रॉयल अस्ट्रॉनामिकल सोसायटी के मासिक नोटिस में इन शोधकर्ताओं ने लिखा है कि पर्याप्त जल की मौजूदगी वाले क्षुद्र ग्रह आकाशगंगा के दूसरे ग्रहों तक भी जल पहुंचा सकते हैं\
राडी का निशकर्ष था, "कई सारे क्षुद्र ग्रहों पर मिली जल की मौजूदगी के कारण ही हमारे उस विचार को बल मिलता है हमारे महासागरों में पानी शुद्र ग्रहों के साथ हुई टक्कर के कारण ही आया ."
ENGLISH
How did the water on the earth be made or how did it come?
If there are many asteroids found in our galaxy of galaxies, then the sky roams in the Ganges, according to British Vaaghoniko, these asteroids have the amount of water
The larger the size of these planets, the likelihood of water is the same, as a solid rock ball, they fall off on any star. According to scientists tracking the stars' atmosphere, the asteroids are made of stone, but too many water is also present.
University researcher of the University says that the way the asteroid is being talked about, the purified house is found in a very large number in our solar system. And this galaxy continues to vanish in the Ganges
Scientists say the construction of water
Long ago, the earth would have been very dry and barren area, and it collided with a watery asteroid and after that the water would have come to earth due to the collision of that planet.
In order to make his research credible, Radi had to show that the asteroids with excess water and or when the star moves toward its end, it starts to turn into white and small stars.
Its size gets smaller but its value does not decrease in the value of its gravitational force.
He starts pulling asteroids and comets passing through it in their atmosphere.
These collisions show what the stones are made of. And chemical elements such as oxygen and hydrogen also have the ability to absorb light differently.
Radi's research team has studied the pattern of illumination falling on the starring stars, Radi and his colleagues researched the stars ending up to 500 light years away. He has also tried to assess the chemical balance of scattered asteroids
They found that in addition to stone, there is amount of water. In the monthly notice of the Royal Astronomical Society, these researchers have written that the asteroids with adequate water can transmit water to the other planets of the galaxy.
Radi's dissertation was, "Because of the presence of water on many asteroids, we get the idea that the water in our oceans is due to the collision with the shudras."
0 Comments