मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) ने बुधवार सुबह 11 बजे विधानसभा में इस सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश कर रहे हैं। गहलोत ने प्रदेश के हर गांव को सडक़ों से जोडऩे का लक्ष्य रखा है। इसके लिए कई घोषणाएं की…





  • सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में सडक़ के लिए 6 हजार 37 कारोड़ का प्रावधान प्रस्तावित किया।
  • 500 से अधिक आबादी वाले 1090 गांव सडक़ से जुड़ेंगे जिसके लिए 1 हजार करोड़ की खर्च होंगे।
  • सडक़ो के सुदृढकऱण के लिए नाबार्ड योजना के तहत कार्य करवाए जाएंगे।
  • बजट में मिसिंग लिंग, धार्मिक स्थलों तक पहुंच और दुर्घटना में कमी लाने का भी लक्ष्य रखा गया है।
  • 435 किलोमीटर के 927 करोड की लागत से राज्य मार्ग विकसित करेंगे
  • जनजाति और रेगिस्तान इलाको में नाबार्ड से 333 करोड़ लाग से सडक़ निर्माण
  • हर ग्राम पंचायत में एक नया विकास पथ बनेगा।




विधान सभा में बजट पेश करते हुए गहलोत ने कहा यकीन से आगे बढ़ना है, बहुत कुछ करना है. हमारा दृढ़ विश्वास है हमारी जिंदगी ट्रस्टी के रूप में काम करना चाहिए. राज्य में शांति और अहिंसा के लिए प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा. हम सच्चे सिद्धांतों पर राजनीति करते हैं. हम युवाओं की अपेक्षा समझते हैं. युवाओं को कौशल विकास उच्च शिक्षा और रोजगार उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता है
शिक्षा विभाग में 26 हजार, एनर्जी में 9 हजार, पीएचडी में 1400, ग्रामीण विकास में 5 हजार पदों की भर्ती होगी





विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक ये घोषणाएं हो चुकीं है।





किसा कर्जमाफी : सहकारी सेक्टर के 24 लाख किसानों का 8 हजार करोड़ रु. का कर्ज माफ।
पेंशन : 12 फरवरी को अंतरिम बजट में आयु वर्ग के हिसाब से किसानों को 750 रु. से 1000 रु. तक पेंशन की घोषणा हो चुकी।





युवा और बुजुर्ग





बेरोजगारी भत्ता : कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में 3 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान कर चुकी है।
वृद्धावस्था पेंशन : 46 लाख बुजुर्गों के लिए प्रतिमाह पेंशन 500 से बढ़ाकर 750 रु. और 750 रु. से बढ़ाकर 1000 रु. की जा चुकी है।





नि:शुल्क





दवा योजना : कैंसर, हृदय रोग, श्वांस व गुर्दा रोग में काम आने वाली दवाओं को निशुल्क दवा योजना में शामिल करने का ऐलान हो चुका है।
लड़कियों को निशुल्क शिक्षा: कॉलेज स्तर की शिक्षा फ्री दिए जाने की घोषणा की जा चुकी है।





और ये भी : एक रुपए किलो गेहूं, दूध पर बोनस, स्टार्टअप्स जैसी घोषणाएं भी अब तक हो चुकी हैं।